ब्रह्मज्ञानी कामत टोला में आग लगने से 5 परिवार का घर जलकर खाक, 4 मवेशी की जलने से हुई मौत

पूर्णिया, आनंद यादुका: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के कामत टोला में शुक्रवार की संध्या लगभग साढ़े छः बजे भीषण आग लगने से 5 परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। इस भीषण अगलगी में चार मवेशी की जलने से मौत हो गयी है। आग लगने से कामत टोला निवासी रंजीत ठाकुर, जयमाला देवी, मुकेश ठाकुर, बरुन ठाकुर एवं काला देवी के घर सहित घर मे रखा सभी सामान चलकर राख हो गया।

आग इतनी भयावह थी कि पीड़ित परिजन अपने घर से पहने हुए कपड़ो के अलावे कुछ भी नहीं निकाल पाये। घनी आवादी के बीच अचानक आग लगने से समूचे गांव में अफरा-तफरी और दशहत का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने का काम भी किया।

सूचना मिलते ही रुपौली थाना से पहुंचे दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। परन्तु तबतक पीड़ित परिवार का घर और घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। इस बावत भवानीपुर सीओ ईशा रंजन ने बताया कि आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को कहा जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान कर दिया जायेगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

नयी खबरें

- Advertisement -
App Icon