पूर्णिया: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया जनसंपर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी, पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने वंदे मातरम् को रचे जाने के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह गीत न केवल राष्ट्र के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा करता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी देता है। इस अवसर पर विधायक ने गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके अलावा, वह जिला प्रशासन द्वारा रंगभूमि स्टेडियम में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए पूरे जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर कार्यक्रम में देशभक्ति का वातावरण और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।



