SAHARSA NEWS,अजय कुमार : उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोपाल जी के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय सहरसा के न्यायालय कक्ष एवं वेश्म में एसी का अधिष्ठापन होना है।बता दे की इस निविदा के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से नीचे के न्यायालय कक्ष एवं वेश्म में ऐसी की अधिष्ठापन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। उन्होंने इस कार्य के लिए इच्छुक एजेंसियों को निविदा 17 मार्च 2025 तक नजारत, व्यवहार न्यायालय, सहरसा में जमा करने का समय निर्धारित किया है। निविदा के अनुसार जो भी एजेंसी योग्य रहेंगे उन्हें निविदा अनुबंध दिया जाएगा निविदा व्यवहार न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट https://saharsa.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहरसा द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी मो. निसार अहमद नाजीर द्वारा दी गई है।
Leave a Reply