IPL 2025 : ‘MS Dhoni तलवार लेकर आए हैं’: अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू की मसालेदार बातचीत ने मचाई धूम

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री ने न सिर्फ मैदान पर, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में भी हलचल मचा दी। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुई तीखी और मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर छा गई है। रायुडू की टिप्पणी, “धोनी तलवार लेकर आए हैं,” और सिद्धू का जवाब इस चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया है।

मैच के दौरान धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जैसे ही वह डगआउट से बाहर निकले, नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री में कहा, “धोनी भागते हुए आ रहे हैं। उनके कदमों से ही इंटेंट साफ झलक रहा है, गाड़ी अब तेज दौड़ेगी।” इस पर अंबाती रायुडू, जो धोनी के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं, ने तुरंत जवाब दिया, “बिल्कुल, आज बल्ला नहीं, तलवार लेकर आए हैं धोनी। आज तलवार चलेगी।” रायुडू का यह अतिशयोक्तिपूर्ण बयान सुनकर सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा, “भाई, तू कह रहा है कि क्रिकेट खेलने नहीं, युद्ध लड़ने आए हैं क्या?”

यह बातचीत यहीं नहीं रुकी। सिद्धू ने आगे रायुडू को चिढ़ाते हुए कहा, “तुम्हारा आराध्य देव तो गिरगिट है,” जिसका जवाब रायुडू ने हंसते हुए दिया, “हां, लेकिन यह गिरगिट मैदान पर शेर बन जाता है।” दोनों के बीच यह नोकझोंक लाइव प्रसारण का हिस्सा बनी और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस इसे धोनी के प्रति रायुडू के अटूट समर्पण और सिद्धू की चिर-परिचित शायरी शैली का मिश्रण मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *