IPL 2025/RCB vs DC : ‘हम मैच इसलिए हारे क्योंकि…’ दिनेश कार्तिक ने किसे बताया हार का जिम्मेदार; जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान
IPL 2025 /RCB vs DC : IPL 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद RCB के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने हार का ठीकरा क्यूरेटर और पिच की तैयारियों पर फोड़ा। कार्तिक ने कहा, “हम मैच इसलिए हारे क्योंकि पिच वैसी नहीं थी, जैसी हमने उम्मीद की थी। हमें लगा था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी, लेकिन यह धीमी थी और गेंद रुक-रुक कर आ रही थी, जिससे हमारे बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में दिक्कत हुई।”
कार्तिक का यह बयान चौंकाने वाला है, क्योंकि चिन्नास्वामी की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने केएल राहुल की नाबाद 93 और ट्रिस्टन स्टब्स की 38 रन की पारी की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक ने क्यूरेटर से इस बारे में बात करने की बात भी कही, ताकि भविष्य में घरेलू मैदान पर ऐसी स्थिति से बचा जा सके। यह हार RCB के लिए दूसरी घरेलू शिकस्त थी, जिसने उनकी अंक तालिका में स्थिति को और नाजुक कर दिया।