RAJASTHAN NEWS : जल कुण्डी अभियान का हुआ आगाज, गौमाता को गुड-जल पिलाकर हुआ शुभारम्भ

RAJASTHAN NEWS : मरूस्थल में मार्च में बढ़ती गर्मी आने वाले दिनों की भीषण गर्मी का अग्रिम अहसास करवा रही है। थार नगरी बाड़मेर में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए अबोल पशुओं की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान एवं भामाशाहों व जन-सहयोग से पशु जल-सेवा को लेकर गुरूवार को जैन न्याति नोहरे की गली से गांधीवादी युवानेता महावीर बोहरा, भामाशाह रमेश बोहरा मणिधारी एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन की उपस्थिति में जल कुण्डी अभियान का आगाज हुआ।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से जन-सहयोग से पशु सेवा में जल कुण्डी अभियान का आगाज गुरूवार को जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गौमाता को गुड़-जल पिलाकर श्रीगणेश हुआ। प्रथम दिवस 10 जल कुण्डी लगाई गई। अभियान के तहत् 200 जल कुण्डी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिस कड़ी में गुरूवार को जैन न्याति नोहरे की गली, जूना केराडू मार्ग व तेरापंथ भवन, प्रतापजी की प्रोल की गली में जल कुण्डिया लगाई गई। वहीं अमन ने अभियान में सहयोग के लिए सभी पुण्यशाली भामाशाहों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांधीवादी युवा नेता महावीर बोहरा ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा मानवता की प्रथम पहचान है। सबकी सेवा ही हमारे संस्कार है। हमें अच्छे व नेक कार्यां में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। बोहरा ने कहा कि अबोल जीवों की सेवा से व्यक्ति को आत्मिक सन्तुष्टि मिलती है। ऐसे सेवा के कार्यां में व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।

हरीश बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से पशु जल-सेवा में 200 जल कुण्डी लगाने के लक्ष्य में तकरीबन लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें सहयोग के लिए एक जल कुण्डी का नुकरा मात्र 300 रूपये रखा गया था। जल कुण्डी अभियान में जीव दया प्रेमियों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला जिसके चलते दो दिन में ही 200 जल कुण्डी का लक्ष्य पूर्ण हो गया। बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से पंछियों की जल-सेवा में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर 2624 परिण्डे लगाये जायेंगें।

जल कुण्डी अभियान के आगाज अवसर पर गांधीवादी युवानेता महावीर बोहरा, भामाशाह रमेश बोहरा मणिधारी एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, मांगीलाल संखलेचा, घेवरचन्द भंसाली, दिनेश बोहरा, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, गौतम जैन, हिमांशु बोहरा, सुनिल आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *