पूर्णिया, आनंद यादुका: Bihar Election 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने रुपौली विधानसभा सीट से अमोद कुमार उर्फ अमोद मंडल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अमोद मंडल मधेपुरा जिले के अरजपुर गांव निवासी और बलबीर मंडल के पुत्र हैं। उन्होंने बीए तक की शिक्षा प्राप्त की है और छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
अमोड मंडल ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वर्ष 1990 में उन्होंने पटना में “लालू विचार मंच” का गठन किया था, जिसमें वे प्रदेश महासचिव रहे। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के साथ राजनीति की। शरद यादव की पार्टी का राजद में विलय होने के बाद वे राजद के प्रदेश महासचिव बने। हाल ही में उन्होंने राजद से नाता तोड़कर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी ने उनके जनाधार और लंबे सामाजिक जुड़ाव को देखते हुए उन्हें रुपौली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। अमोद मंडल ने कहा,
“मैं कई दशक से रुपौली की जनता की निःस्वार्थ सेवा कर रहा हूं। अगर जनता ने अवसर दिया, तो रुपौली को सूबे की सबसे विकसित विधानसभा बनाने का काम करूंगा।”