“जन सुराज पार्टी का बड़ा ऐलान: नीतीश कुमार के गांव से शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान, 1 करोड़ लोगों से पूछे जाएंगे तीन सवाल”
पटना: पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज पार्टी ने सरकार की कथनी और करनी के बीच के फर्क को उजागर करने के लिए एक व्यापक जन अभियान की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि 11 मई से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से “हस्ताक्षर अभियान” की शुरुआत होगी, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता बिहार के 40,000 से अधिक गांवों में जाकर जनता से तीन अहम सवाल पूछेंगे — जातीय जनगणना के आधार पर 2 लाख की सहायता कितने परिवारों को मिली? 1 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा के तहत कितनों को लाभ मिला? और भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन के वादे का क्या हुआ?
भारती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी रिपोर्ट में यह सामने आया है कि केवल 2.34 लाख परिवारों को जमीन मिली और इनमें से भी 1.20 लाख को मालिकाना हक नहीं मिला है। साथ ही, उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या भूमि सर्वेक्षण के नाम पर आम जनता को रिश्वत देनी पड़ रही है? पार्टी ने यह भी ऐलान किया कि 11 जुलाई को एक करोड़ हस्ताक्षरों के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और यदि सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, सरवर अली, एन.पी. मंडल, विवेक कुमार और जितेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे।