Bhagalpur Breaking
भागलपुर

Bhagalpur Breaking: भागलपुर में पत्रकारों पर जदयू सांसद की दादागिरी; देश में बना चर्चा, विपक्ष बोला- बिहार में लौट रहा जंगलराज

  • भागलपुर: Bhagalpur Breaking भागलपुर में बुधवार को एक विवादास्पद घटनाक्रम में जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा दो पत्रकारों से की गई कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे की तैयारियों की कवरेज के दौरान हवाई अड्डे पर हुई इस घटना में मीडियाकर्मी कुणाल शेखर और सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जब पत्रकार सांसद की गाड़ी की वीडियोग्राफी कर रहे थे, तब वे भड़क गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। इतना ही नहीं, कुछ देर बाद वे अपने पांच समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो में वापस लौटे और पत्रकारों पर हमला कर दिया।
  • Bhagalpur Breaking
  • घटना के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने इसे नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताया है। आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने इसे “खूनी और गुंडों की सरकार” करार दिया है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जबकि भाजपा नेत्री प्रीति शेखर ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया है।
  • Bhagalpur Breaking
  • मीडिया जगत में भी आक्रोश की लहर है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण भारती ने कहा कि यह घटना एक जनप्रतिनिधि की मानसिकता को दर्शाती है। भागलपुर के पत्रकार समुदाय ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। घायल पत्रकारों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *