PAT परीक्षा को लेकर छात्र जदयू का आक्रोश, पूर्णिया विश्वविद्यालय पर लगाया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीएचडी PAT परीक्षा 2023 और 2024 को लेकर छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति द्वारा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अंकित झा ने बताया कि PAT 2023 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उत्तीर्ण छात्रों का साक्षात्कार लिया गया और फाइनल परिणाम भी प्रकाशित किया गया। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से बाद में बिना कोई स्पष्ट कारण बताए फाइनल रिजल्ट को निरस्त कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि एक बार घोषित परिणाम को पुनः मूल्यांकन के नाम पर कैसे बदला गया और जिन छात्रों को पहले पास घोषित किया गया था, उन्हें फेल कैसे कर दिया गया?
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग की कि PAT 2023 की पूरी प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए और दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने बताया कि PAT 2024 के लिए जनवरी में आवेदन लिए गए थे, लेकिन मई तक कोई सूचना या अगली प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। अंकित झा ने इसे विश्वविद्यालय की निष्क्रियता और छात्र विरोधी रवैया करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो छात्र जदयू आंदोलन के लिए बाध्य होगा और विश्वविद्यालय में मार्च निकाला जाएगा।