PURNEA NEWS: जीप सदस्य ने पंचायत सचिव और बीडीओ पर लगाये गंभीर आरोप, थाना में मामला दर्ज

PURNEA NEWS/आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड के प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 03 की जिला परिषद सदस्य कंचन देवी ने भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा और पंचायत सचिव गौतम राम के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है । जीप सदस्य कंचन देवी ने बताया कि वह बीते 11 मार्च को पंचायत के योजनाओं के एनओसी के लिए पंचायती राज कार्यालय गयी थी । उसने बताया कि जब वह पंचायत सचिव गौतम राम से एनओसी देने की मांग किया तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और जीप सदस्य का हाथ पकड़ कर जबरन छेड़खानी करने लगा । जीप सदस्य ने बताया कि जब वह इसका विरोध करने लगी तो उसने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि पंचायत में काम कराना है तो उसे इतना सबकुछ सहना पड़ेगा । जीप सदस्य ने बताया कि गौतम राम ने उसे बीडीओ साहब अपने आवास पर बुलाया है । उसने बताया कि वह जब भी किसी काम से कार्यालय जाती है तो पंचायत सचिव गौतम राम उसे घूरने लगता है और उसके साथ अश्लील हड़कत करता है । जीप सदस्य कंचन देवी ने बताया कि पंचायत सचिव उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझे जानती नहीं हो मैं तुझे एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाकर बर्बाद कर दूँगा । जीप सदस्य ने बताया कि पंचायत सचिव गौतम राम उसके इच्छा के बिरुद्ध उसके साथ अश्लील हड़कत किया है ।

इस संबंध में भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि उसके ऊपर लगाया गया सभी आरोप झूठा और मनगढ़ंत है । उन्होंने बताया कि मैं कभी भी जीप सदस्य को अपने आवास पर बुलाने का काम नहीं किया है । वहीं इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की जीप सदस्य के द्वारा दिये गए आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *