सहरसा, अजय कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूल कॉलेज सहित आईसीडीएस जीविका के द्वारा व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के प्रति जागरूक किया गया। इस कड़ी में 75-सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कहरा प्रखंड अंतर्गत राहुमणि मे जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर संबंधित पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर विधानसभा आम निर्वाचन: 2025 निमित मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त किया।