SAHARSA NEWS/ज्योति विवेकानंद संस्थान की निदेशिका ज्योति मिश्र को मुत्थूट फिनकॉप ने किया सम्मानित
SAHARSA NEWS/अजय कुमार : विश्व महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य हेतु महिलाओ को सम्मानित किया गया।इस क्रम में मुत्थूट फाइनेंस कंपनी द्वारा ज्योति विवेकानंद संस्थान की प्रबंध निदेशिका ज्योति मिश्र को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुथूट फिनकॉर्प शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार साह, प्रबंधक रंजन कुमार, वेद प्रकाश, संजीव कुमार, फैज हसन, सत्यम घोष द्वारा उन्हें कार्यालय में सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि ज्योति विवेकानंद संस्थान के निदेशक ज्योति मिश्रा द्वारा समाज में अनेक प्रकार के सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं। उनके उल्लेखनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो की ज्योति विवेकानंद संस्थान द्वारा सेक्स वर्कर्स के बीच एचआईवी जांच शिविर एवं जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा उपेक्षित वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहे हैं। इस मौके पर श्रीमती मिश्रा ने बताया कि समाज सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए ज्योति विवेकानंद संस्थान समर्पित है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु भी प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान के माध्यम से कई प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने मुथूट फाइनेंस कंपनी को सम्मानित किए जाने को लेकर शुभकामना एवं आभार व्यक्त की।