KATIHAR NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने के बी झा कॉलेज की जर्जर होती व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें महाविद्यालय की कई मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलेज के कमरा संख्या दो और तीन की हालत बेहद खराब है, जहां पूर्व में परीक्षाएं आयोजित की जाती रही हैं, लेकिन वर्तमान में इनकी स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, अतः इनकी मरम्मत अविलंब कराई जाए। इसके अलावा छात्रा कॉमन रूम में बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था और वहां लगे मोटर की मरम्मत की मांग भी की गई।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कॉलेज के मुख्य द्वार से अंदर आने-जाने में छात्रों को काफी परेशानी होती है क्योंकि मुख्य मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है, जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही, कैंपस में छात्रों के बैठने के लिए सीमेंट की सीटों की स्थापना की भी मांग की गई। इस दौरान विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, मोनू यादव एवं कृष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


