KATIHAR NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पश्चिम इकाई द्वारा मंगलवार को कटिहार जिले में अधिकतम सदस्यता अभियान चलाया गया। जिले के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में हजारों विद्यार्थियों तक पहुंच बनाते हुए परिषद ने एक ही दिन में करीब 2 हजार नए छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ा। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि परिषद का वार्षिक सदस्यता अभियान 1 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसे अब 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस बार कटिहार जिले में ही 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र न केवल अपने शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनाचार के खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं, बल्कि समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर एक समरस और संगठित समाज के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं जिला सदस्यता प्रमुख रवि सिंह ने बताया कि परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस अवसर पर पूरे जिले में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जुड़ने वाले छात्रों को परिषद की ओर से रचनात्मक, आंदोलनात्मक और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा। अधिकतम सदस्यता अभियान के मौके पर प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख जय कुमार, कार्यालय मंत्री पीयूष सिंह, प्रणव यादव सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

