कटिहार

KATIHAR NEWS | कटिहार में स्वास्थ्य समीक्षा बैठक: हर पंचायत को ‘होम डिलीवरी फ्री ज़ोन’ बनाने की तैयारी, अस्पताल रहेंगे ‘अलर्ट मोड’ पर

KATIHAR NEWS | जिलाधिकारी *मनेश कुमार मीणा* की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मातृ-शिशु स्वास्थ्य, अस्पतालों की दवा उपलब्धता, और AES/चमकी बुखार से सुरक्षा जैसे अहम बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र को *‘होम डिलीवरी मुक्त’* बनाएं। इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव* सुनिश्चित किया जाएगा। AES-चमकी बुखार* के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने *सभी अस्पतालों को ‘अलर्ट मोड’* में रहने का निर्देश दिया और गांवों में *चौपाल के माध्यम से जनजागरूकता* अभियान चलाने को कहा।

बैठक में यह भी बताया गया कि *कटिहार सदर, बारसोई और मनिहारी* अस्पतालों की *जांच प्रयोगशालाओं को CMC वेल्लोर से ईक्यूएएस प्रमाणीकरण* मिला है, जिससे इन अस्पतालों में जांच की गुणवत्ता प्रमाणित हुई है। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को निर्देशित किया कि मरीजों को इलाज के बाद *तुरंत आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं*, साथ ही साप्ताहिक रिपोर्टिंग, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान और विशेषज्ञों की निगरानी में प्रसव को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में *सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, **एसीएमओ डॉ. जे पी सिंह, **डीपीएम डॉ. किशलय कुमार*, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, एमएंडई समेत तमाम स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी और सशक्त बनाने की दिशा में यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *