Khagaria News : 02 मई 2025 की शाम खगड़िया प्रखंड के तेतारावाद चंदपुरा में सीपीआईएम के स्थानीय कार्यकर्ता कामरेड रामानंदन साह के बेटे प्रेमशंकर कुमार के तिलकोत्सव में शामिल होकर वामपंथी नेताओं ने आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र चौरसिया, जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद, डीसीएम मुकेश कुमार, अनिल वर्मा, गौरव, श्रवण साह समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके पश्चात खगड़िया के आशीर्वाद रिजॉर्ट में अवधेश बाबू पेशकार के पुत्र प्रशान्त कुमार के विवाह समारोह में भाग लेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया, जहां सदर विधायक छत्रपति यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रौशन समेत शहर के कई सामाजिक-राजनीतिक चेहरे मौजूद थे। दिन का समापन अलौली विधानसभा क्षेत्र के शुम्भा में हुआ, जहां वामपंथी नेता लालो शर्मा के दिवंगत पिता रामोतार बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिजनों से संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर पार्टी के जिला व स्थानीय नेतृत्व के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।