Congress: कृष्णा अलावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया, कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

खगड़िया: Congress अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नियुक्ति पत्र जारी किया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और मीडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने कृष्णा अलावरु को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सशक्त और मजबूत संगठन के रूप में उभरने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस नियुक्ति से बिहार में कांग्रेस एक नई दिशा में अग्रसर होगी।

सोनू अग्रवाल ने इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं – राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, और के सी वेणुगोपाल का आभार व्यक्त किया। वहीं, कृष्णा अलावरु की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप, उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्ड, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी और अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में बिहार कांग्रेस को नया उन्नति और सफलता मिलेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर