किशनगंज

KISHANGANJ NEWS : मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज नामांकन में अवैध वसूली – सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना, प्राचार्य और विश्वविद्यालय प्रशासन कटघरे में

KISHANGANJ NEWS, अंग इंडिया न्यूज़ : किशनगंज के मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन शुल्क को लेकर एक गंभीर घोटाला सामने आया है, जिससे राज्य सरकार की उच्च शिक्षा नीति की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरकार द्वारा सभी वर्गों की छात्राओं और अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर नामांकन शुल्क पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस संख्या-1 में भी यह स्पष्ट निर्देशित है कि इन श्रेणियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि कॉलेज प्रशासन छात्राओं से ₹300 की मांग कर रहा है, और जब विरोध हुआ तो स्वयं प्राचार्य ₹200 देने की बात कहते हैं—वह भी बिना किसी रसीद के। यह न केवल सरकार के निर्देशों की खुली अवहेलना है, बल्कि भ्रष्टाचार की गंभीर बानगी भी है। वीडियो में कॉलेज के एक “बड़े बाबू” को छात्रों को डराते-धमकाते भी देखा जा सकता है, जिससे संदेह और भी गहरा हो गया है कि यह पूरी वसूली प्राचार्य की जानकारी और सहमति से हो रही है।

खास बात यह है कि यही प्राचार्य संजीवा कुमार सिन्हा पूर्व में भी विवादों के चलते निलंबित हो चुके हैं। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे प्रकरण पर आंखें मूंदे हुए है। कुलपति महोदय की चुप्पी और जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में छात्र संगठनों और जागरूक नागरिकों ने इस अवैध वसूली की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि शिक्षा के मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और छात्रों का विश्वास बहाल किया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *