Latest Saharsa News
सहरसा

Latest Saharsa News: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा प्रावधानों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सहरसा, अजय कुमार: Latest Saharsa News जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा अंतर्गत वर्णित प्रावधानों के अनुपालन हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग, सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर/परियोजना निदेशक, NHAI,107, 327 E द्वारा ब्लैक स्पॉट्स संबंधित सूची एवं चिन्हित स्थलों पर आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक करवाई की गई है, संबंधित तकनीकी विभागों को सड़क सुरक्षा संबंधित शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

समीक्षा के क्रम में नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत कतिपय स्थलों पर सड़क सुरक्षा नियम के अवहेलना संबंधित मामला संज्ञान में आने के फलस्वरूप जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को संयुक्त रूप से ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, ऐसे तत्वों के विरुद्ध नियमानुसार आर्थिक दंड अध्यारोपण की भी कारवाई की जाएगी। परिवहन कार्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण समीक्षा क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई एवं आर्थिक दंड अध्यारोपण हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है। हिट एंड रन अंतर्गत परिलक्षित मामले से सम्बंधित प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा भुगतान समीक्षा क्रम में कुल 116 मामलों में मुआवजा भुगतान होने के संबंध में जानकारी दी गई, शेष मामलों को भी यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।

नन हिट एवं रन मामलो अंतर्गत वर्तमान में एक मामला निष्पादित किया गया है। बैठक में NH 327 E अंतर्गत सत्तर कटैया प्रखण्ड क्षेत्र के बिहरा एवं पटोरी में संदर्भित परियोजना के वर्तमान प्रगति की समीक्षा गई एवं परिलक्षित बाधाओं के समुचित निदान एवं पटोरी में शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी/तकनीकी पदाधिकारी को दिया गया है। आज आयोजित बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर अनुपस्थित पाए गए है, जिसके कारण संबंधित कार्यपालक अभियंता से कारण पृच्छा किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता निशांत/एसडीओ (सदर) श्रेयांश तिवारी/जिला परिवहन पदाधिकार अभिनव भास्कर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *