देश-विदेश

Gujarat News : शराब पर नरमी: 28 ठिकानों पर बिक्री को हरी झंडी, सरकार बोली- ‘राजस्व में होगा बंपर इजाफा’

Gujarat News : गुजरात सरकार ने सूबे में दशकों पुरानी शराबबंदी में बड़ी ढील देने का फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में सरकार ने राज्य के 28 चुनिंदा ठिकानों पर शराब की बिक्री को मंजूरी दे दी। इनमें GIFT सिटी के अलावा अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और गांधीनगर जैसे शहरों के होटल और क्लब शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इससे राजस्व में 28% तक की बढ़ोतरी होगी, जो विकास कार्यों में काम आएगी। गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “यह कदम पर्यटन और वैश्विक कारोबार को बढ़ावा देगा।” हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने इसे “गांधी के सिद्धांतों से धोखा” करार दिया। सूत्रों के मुताबिक, इन 28 ठिकानों पर केवल परमिट धारकों को ही शराब मिलेगी। पिछले साल GIFT सिटी में शराब की छूट के बाद यह दूसरा बड़ा कदम है। क्या यह फैसला गुजरात की ‘ड्राई स्टेट’ छवि को बदल देगा? नजरें अब लागू होने पर टिकी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *