पूर्णिया: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धमदाहा सीट पर JDU की लेशी सिंह ने RJD के संतोष कुशवाहा को 55,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की। मतगणना केंद्र पर रिटर्निंग ऑफिसर ने लेशी सिंह को जीत का आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने तालियाँ बजाकर और नारे लगाकर जश्न मनाया। लेशी सिंह ने कहा, “यह जीत धमदाहा की जनता की है। सुशासन, विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण पर हमारी सरकार की मुहर है। बिहार में अब सिर्फ़ काम की बात होगी।” NDA की इस जीत ने सीमांचल में पार्टी की पकड़ को और मजबूत कर दिया है।7.5s
TAGGED:Bihar Election 2025

