पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: उनकी डिग्री काॅलेज की मांग पर विकास पुरूष सह सुशासन बाबू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार पूरे प्रदेश के सभी प्रखंडों में डिग्री काॅलेज की घोषणा कर दी, वैसे ही आनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले टीकापट्टी, मोहनपुर एवं अकबरपुर को नये प्रखंड का तोहफा जरूर देंगे। उक्त बातें विधायक Shankar Singh ने 24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रखंड बनाने के लिए सौंपे गए मांत्र-पत्र की काॅपी दिखाते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष सह सुशासन बाबू आजतक किसी को निराश नहीं किये हैं।
खासकर वे जब से विधायक बने हैं, तबसे उन्होंने उनकी हर मांगों को हृदय से माना है तथा उन्हें तोहफा के रूप में दिया है। उन्होंने डिग्री काॅलेज की मांग की, सारे नियम को बदलकर पूरे प्रदेश में डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा कर दी। इससे बडा सम्मान एवं तोहफा उनके लिए क्या हो सकता है। ठीक इसी तरह उन्होंने चुनाव जीतने के साथही 24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टीकापट्टी, मोहनपुर एवं अकबरपुर को नये प्रखंड बनाने के लिए मांग-पत्र सौंपे थे।
इसबार भी वे उन्हें निराश नहीं करेंगे तथा आशा है कि विधानसभा चुनाव से पहले यहां एकबार फिर टीकापट्टी, मोहनपुर एवं अकबरपुर को नये प्रखंड के रूप में तोहफा जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता भगवान के लिए जीते हैं तथा उन्हीं के लिए जीते रहेंगे। उनकी हर मांगों को धरातल पर जबतक उतार नहीं लेंगे, तबतक वे चैन से नहीं बैठेंगे। वे इसके लिए हमेशा ही सुशासन बाबू का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।