LIVE Bihar Board Matric Result 2025 OUT: 82% पास, 4.70 लाख प्रथम श्रेणी में

LIVE Bihar Board Matric Result 2025 OUT:  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च 2025 को मैट्रिक रिजल्ट घोषित कर दिया, जिसमें 15.85 लाख में से 12.79 लाख छात्र (82.11%) पास हुए हैं। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंकों (97.80%) के साथ टॉप किया, जबकि 4.70 लाख छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की। परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक हुई थी, और रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर उपलब्ध है। लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% और लड़कियों का 80.67% रहा, वहीं असफल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा का मौका भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *