- रीगा: बभनगामा मवि के प्रांगण में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांसद Lovely Anand और पूर्व सांसद Anand Mohan ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लवली आनंद ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वह जन-जन के लिए सुलभ थे और उनके नेतृत्व ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया।
- पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कर्पूरी ठाकुर की नीतियों को लेकर कहा कि वह खेतों की पगडंडियों से होते हुए सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे और आज उनके विचारों को हम सभी में जिंदा रखने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किए गए ऐतिहासिक परिवर्तनों की सराहना करते हुए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की।
- इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिराम पटेल ने की, जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह, रामजी मंडल, मुकेश भूषण सिंह, संजय पटेल, रवींद्र कुमार ठाकुर, रमेश प्रसाद सिंह, अजीत पटेल और अन्य नेताओं ने भी भाग लिया।
Post Views: 16
Leave a Reply