PURNIA NEWS /अभय कुमार सिंह ; पूरे प्रखंड में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसको लेकर बडी संख्या में लोग मां सरस्वती का दर्शन करने पूजा-पंडालों में आ-जा रहे हैं । हर जगह खुशियों का माहौल है । खासकर छात्र-छात्राओं के तो खुशियों का ठिकाना नहीं है । वे अपने आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए पिछले दो दिनों से दिन-रात कर कर दी थी । सुबह से वे मां की पूजा में लगे रहे तथा दोपहर बारह बजे से वे प्रसाद वितरण में लगे रहे । हर आनेवाले अतिथि को वे बुनिया, सेव, बेर, मिश्रीकंद सहित अनेक सामग्री लेकर उनके आतिथ्य में पहूंच रहे थे । सरकारी गैर सरकारी षिक्षण संस्थानों सहित गांवों में पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी के तहत हरनाहा सहित पूरे प्रखंड के गांवों में धूमधाम से मनाया गया ।