मधेपुरा

MADHEPURA NEWS : बीपीएस कॉलेज बिहारीगंज को स्नातक की पढ़ाई की मिली मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर

MADHEPURA NEWS : भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय, बभनगामा (बीपीएस कॉलेज) बिहारीगंज को बिहार सरकार द्वारा स्नातक स्तर की पढ़ाई की अस्थायी मान्यता दिए जाने पर शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अतुलेश वर्मा उर्फ बाबुल ने बताया कि बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय को पत्र भेजकर महाविद्यालय को स्नातक कला संकाय के 17 विषयों में पास व प्रतिष्ठा स्तर तक पढ़ाई की अस्थायी सहमति प्रदान की है।

इस सहमति में हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, प्राचीन इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, दर्शनशास्त्र एवं श्रम व समाज कल्याण जैसे विषय शामिल हैं। यह मान्यता राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 21 (2) (D) व राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी परिनियमों के तहत दी गई है। सरकार ने यह शर्त रखी है कि महाविद्यालय आवश्यक आधारभूत संरचना और मानव संसाधन की व्यवस्था सीबीसीएस के तहत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करेगा।

प्राचार्य ने राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे क्षेत्र के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य प्रो. अखिलेश वर्मा, प्रो. आजात शत्रु शरण, कुमार किशोर कैरव, रामचंद्र सिंह, राजेश कुमार, शंकर कुमार, विभास झा, सतीश कुमार, राघवेंद्र कुमार, सुभाष कुमार वर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक व अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *