पूर्णिया

MAHASHIVRATRI 2025 : वरुणेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा को चढ़ाया जल

MAHASHIVRATRI 2025 आनंद यादुका : महाशिवरात्रि के पावन मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के बाबाधाम के नाम से मशहूर वरुणेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । महाशिवरात्रि के पावन मौके पर लाखों की संख्यां में पहुंचे श्रद्धालुओ ने बाबा वरुणेश्वर को बेलपत्र, फूल एवं जलार्पण कर अपनी मन्नत मांगी । इस दौरान समूचा वरुणेश्वर धाम बोलबम के नारों से गुंजायमान बना रहा । महाशिवरात्रि के पावन मौके पर अगल बगल के प्रखंडों सहित पाड़ोसि जिलों से काफी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के वजह से बाबा मंदिर जानेवाले सभी मार्गों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी । काफी संख्यां में पहुंचे श्रद्धालुओं के वजह से फूल – बेलपत्र बेचने वालों का रोजगार भी अच्छा रहा । इस पावन मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बटेश्वर स्थान से पवित्र गंगाजल लाकर बाबा वरुणेश्वर को चढ़ाने का काम भी किया ।

मन्दिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था का सैलाब बाबा वरुणेश्वर में उमड़ पड़ा है । पवित्र महाशिवरात्रि को उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने आस्था की अद्भुत मिशाल कायम किया है । समूचा वरुणेश्वर धाम बोलबम के जयकारे से गुंजायमान बना रहा । इस दौरान मंदिर कमिटी के द्वारा काफी ब्यापक इंतजाम किए गए थे । महाशिवरात्रि के पावन मौके पर उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब को नियंत्रित करने के लिए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष के द्वारा जगह- जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था । इस दौरान ना सिर्फ बाबा मंदिर बल्कि बाबा वरुणेश्वर मंदिर के अगल-बगल के माहौल भी आध्यत्मिक बना रहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *