MAHA KUMBH /महाशिवरात्रि 2025: प्रयागराज में महाकुंभ और विशेष व्रत के अवसर पर शिव पूजा
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व इस बार विशेष संयोग के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि इस दिन प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान का अद्भुत अवसर मिलेगा। यह समय शिव भक्तों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि इस दिन के साथ महाकुंभ का मिलाजुला प्रभाव उन्हें आत्मिक शांति और पुण्य की प्राप्ति दिलाएगा।
महाशिवरात्रि पर शिव पूजा के उपाय: स्नान का महत्व: इस दिन विशेष रूप से ब्रह्म मुहूर्त में नदी के किनारे स्नान करना लाभकारी माना जाता है। अगर घर पर हैं, तो गंगाजल मिलाकर स्नान करें और इस दिन व्रत का संकल्प लें।शिवलिंग की पूजा: घर में या किसी पवित्र स्थान पर मिट्टी या बालू से शिवलिंग बनाकर उस पर गंगाजल का अभिषेक करें। पंचामृत चढ़ाना भी विशेष फलदायक होता है।तर्पण और भोग: इस दिन पितरों के नाम तर्पण करना चाहिए। साथ ही, केसर युक्त खीर का भोग भगवान शिव को अर्पित करें। रात में चार प्रहर की पूजा करने से मन और आत्मा को शांति मिलती है।दान और जाप: इस दिन दीन-हीन और जरुरतमंदों को चावल, दूध, दही, घी, शक्कर का दान करना चाहिए। रात्रि में जागरण करें और ॐ त्र्यम्बकं यजामहे का जाप करें।
मुहूर्त:महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान का मुहूर्त सुबह 5:09 से 5:59 तक रहेगा, वहीं शिव पूजा का मुहूर्त शाम 6:19 से रात 9:26 तक प्रदोष काल में रहेगा, जो विशेष रूप से फलदायक माना जाता है।
Leave a Reply