NEW DLHI : 19 की उम्र में 90 साल के भिखारी बने मनोज कुमार, परिवार तक रह गया हैरान

NEW DLHI : भारतीय सिनेमा में “भारत कुमार” के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की प्रतिभा का जादू किसी से छिपा नहीं है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके अभिनय करियर की शुरुआत कितनी अनोखी और प्रभावशाली रही थी। साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म “फैशन” में महज 19 साल की उम्र में मनोज कुमार ने एक 90 साल के बुजुर्ग भिखारी का किरदार निभाया था। इस किरदार को उन्होंने इतनी शिद्दत और वास्तविकता के साथ जिया कि उनके परिवार और करीबी दोस्तों तक ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया।

इस फिल्म में मनोज कुमार का यह छोटा सा रोल उनके अभिनय की गहराई को दर्शाता है। बेहतरीन मेकअप, उनकी बॉडी लैंग्वेज और किरदार में ढलने की कला ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए कदम रखने वाले मनोज ने इस किरदार से साबित कर दिया कि वह किसी भी चुनौती को स्वीकार करने और उसे बखूबी निभाने में सक्षम हैं। यही वह शुरुआती कदम था, जिसने उन्हें आगे चलकर “उपकार”, “रोटी कपड़ा और मकान” और “क्रांति” जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों का सिरमौर बना दिया। मनोज कुमार का यह सफर आज भी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *