SAHARSA NEWS/कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन
SAHARSA NEWS/अजय कुमार : कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे बाबा मटेश्वर महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ.महोत्सव का उद्घाटन डीएम वैभव चौधरी, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, उपविकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, प्रमुख शबनम कुमारी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया.उद्घाटन सत्र को संबोधित करते डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि यह महोत्सव हर बार की तरह इस बार भी भव्य हो रहा हैं. इस बार के महोत्सव मे बड़े कलाकार शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद अपनी सभ्यता को समझना हैं. इस प्रकार के महोत्सव से क्षेत्रीय कलाकारों को भी मंच मिलना अच्छी बात हैं. इसके लिए मै बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं. साथ ही कार्यक्रम मे आये दर्शकों को भी धन्यवाद देता हूं. यह उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी तरह भव्य राजकीय महोत्सव होता रहेगा यह कामना करता हूं.विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि जब भी कांठो की धरती से बुलावा आता हैं, मै पहुँचता रहा हूं. इस पवित्र धरती के लिए मेरे द्वारा भी कई काम किये गए हैं.मेरे प्रयास से सड़क बनाने से लेकर कला मंच आदि उपलब्ध कराया गया.जल्द ही यहां शुद्ध पेयजल से लेकर महिलाओ के लिए चेंजिग रूम आदि की उचित व्यवस्था की जायेगी.उन्होंने कहा कि आप लोग के आशीर्वाद से मै विधायक बन सिमरी बख्तियारपुर को सजाने संवारने का काम कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल को डेंगराही पुल से लेकर डिग्री कॉलेज तक मिला.मेरे द्वारा किये गए प्रयास से मटेश्वर धाम के साथ साथ कारु बाबा स्थल को विकसित करने का काम किया जा रहा हैं. लगातार सडके बनवाई जा रही हैं. हमेशा कोशिश रहेगी की सिमरी बख्तियारपुर का मान – सम्मान बढ़ता रहे.प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम परिसर मे आयोजित राजकीय मटेश्वर महोत्सव मे सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह ने आगंतुक अतिथियों का पाग व चादर दे कर स्वागत करते हुए कहा कि बाबा मटेश्वर महोत्सव का आयोजन होना अनुमंडल वासियों के लिए हर्ष की बात है. मटेश्वर धाम का विकास हो यह मेरी कामना है. पूर्व विधायक एवं न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने बाबा मटेश्वर धाम के पौराणिक ऐतिहासिक महत्व को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि आज मटेश्वर धाम लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करने हैं. जिन्हे जल्द पुरा कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हो रहे बाबा मटेश्वर धाम महोत्सव के लिए सबसे ज्यादा धन्यवाद के पात्र सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी हैं. इनके अथक प्रयास से ही इस बार महोत्सव हो पाया हैं. इनके द्वारा तेरह बार राज्य सरकार को पत्र लिखा गया, जिसके बाद महोत्सव के लिए राशि का आवंटन हो पाया.इस मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सौरव कुमार, बीडीओ जयकिशन, सीओ शुभम वर्मा, आरओ खुशबू कुमारी, ईओ रामविलास दास,सलखुआ बीडीओ मधु कुमारी, मुखिया विनय यादव, मुखिया भोंलेंद्र राय, न्यास समिति के सचिव जगधर यादव, मुन्ना भगत, कृष्ण कन्हैया, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे