फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए/आईडीए) कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के एएनएम स्कूल में आयोजित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी 2026 से संचालित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से 02 वर्ष से अधिक आयु के सामान्य लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाए। बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं दी जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के तहत 02 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं आईवरमेक्टिन की दवा दी जाएगी। उम्र के अनुसार अलग-अलग डोज निर्धारित हैं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए दवा सेवन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान दवा सेवन के बाद होने वाले संभावित साइड इफेक्ट और उसके प्रबंधन की भी जानकारी दी गई।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. पी. मंडल ने बताया कि 02 से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 01 गोली, 06 से 14 वर्ष के बच्चों को 02 गोली तथा 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 03 गोली दी जाएगी। सभी आयु वर्ग के लोगों को एल्बेंडाजोल की 01 गोली चबाकर खिलाई जाएगी। आईवरमेक्टिन की दवा 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं दी जाएगी, जबकि 05 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लंबाई के अनुसार यह दवा दी जाएगी।

प्रशिक्षण में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला भीबीडी कंसल्टेंट, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रबंधक, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर, सीफार रिवीजन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सहित सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम), प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक (बीसीएम) एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रखंड अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में घर-घर दवा सेवन सुनिश्चित कर एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon