SAHARSA NEWS/अजय कुमार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सोनवर्षा उच्च विद्यालय मैदान परिसर में श्री रत्नेश सादा,माननीय मंत्री, मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के गरिमामय उपस्थिति में नशा मुक्ति/सतत क्रियान्वित मद्य निषेध अभियान पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री,जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,सहायक आयुक्त,उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने कहा की किसी भी प्रकार के नशे की लत के गंभीर शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव होते है,जिसके फलस्वरूप संबंधित व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार को भी अपार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अत प्रत्येक व्यक्ति को नशामुक्ति अभियान को अंगीकार करना चाहिए।जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने उक्त अवसर पर कहा की नशा की आदत व्यक्ति को न केवल गंभीर प्रकृति का स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को उत्पन्न करता है बल्कि मानसिक अवसाद का कारण भी बनता है।नशा की आदत के कारण व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है,जिसके फलस्वरूप उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।उन्होंने युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं संपूर्ण शक्ति उज्जवल भविष्य निर्माण में उपयोग करने की सलाह दी।जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा 1451 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूह को आरंभिक पूंजी निधि अंतर्गत छह करोड़ साठ लाख रुपए मात्र का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 556 लक्षित परिवारों को दो करोड़ सत्रह लाख तिरानवे हजार रुपए मात्र का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।जबकि 462 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूहों को बैंक के माध्यम से छह करोड़ रुपए* का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर नुक्कड़ नाटक दल द्वारा मद्य निषेध अभियान/नशा मुक्ति अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर क्रियान्वित नशा के विरुद्ध अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
SAHARSA NEWS/मंत्री ने मद्य निषेध जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Leave a Reply