मंत्री Leshi Singh ने मां कामाख्या महोत्सव में कन्या पूजन कर दिया समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश

Leshi Singh

पूर्णिया: पूर्णिया जिले में स्थित प्रसिद्ध मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेले के दौरान आज एक विशेष धार्मिक आयोजन कन्या पूजन का भव्यता के साथ आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री Leshi Singh ने 151 कन्याओं का पूजन किया। मंत्री लेशी सिंह ने एक साधारण भक्त की तरह कन्याओं को पुष्प और अक्षत से पूजा अर्चना की, जबकि मंत्रोच्चारण, पुष्पार्चन और आरती के साथ कन्याओं को देवी स्वरूप मानते हुए उनका पूजन किया। इस दौरान मंत्री श्रीमती सिंह ने खुद अपने हाथों से कन्याओं को खीर-पूरी और स्वादिष्ट मिष्ठान का भोजन कराया और फिर चुनरी तथा उपहार स्वरुप राशि देकर कन्याओं को विधिवत विदाई दी।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर कन्या में माता का अंश होता है और नारी शक्ति ही सृष्टि की जननी है। कन्या पूजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि हमारे सनातन धर्म की महान परंपरा है, जो हमारे संस्कृति की आत्मा को बनाए रखती है। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मां कामाख्या महोत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से हम बेटियों को समान अवसर देने और उनकी शिक्षा व आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देने का संदेश देते हैं। उनके अनुसार, जब तक हर बेटी सशक्त नहीं होगी, तब तक समाज की पूर्ण प्रगति संभव नहीं है।

Leshi Singh

मंत्री ने इस मौके पर हवन कार्यक्रम में भी भाग लिया और आहुति दी, साथ ही विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में पूर्णाहुती दिलवाई। मंत्री ने कथावाचक पूज्य रश्मि मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया और कहा कि रश्मि मिश्रा की कथाएँ समाज में सकारात्मक उर्जा का संचार करती हैं। मंत्री श्रीमती सिंह ने यह भी कहा कि मां कामाख्या महोत्सव का उद्देश्य समाज में सुख, समृद्धि, और वैभव की प्राप्ति है और इस यज्ञ हवन पूजन से समाज की मानसिक विकृतियाँ दूर होंगी, जिससे समाज में नई सकारात्मक उर्जा का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *