भीषण अग्निकांड में प्रभावित परिवारों से मिले MLA विजय खेमका, राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया
पूर्णिया: पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत कवैया पंचायत के बरबन्ना चौहान टोला वार्ड संख्या 09 में देर रात हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से MLA विजय खेमका ने मुलाकात की और क्षति का मुआयना किया। विधायक ने घायल मवेशियों का इलाज करवाने के साथ ही पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री जैसे प्लास्टिक शीट, सूखा राशन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगजनी से प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र मिले और सरकारी सहायता राशि भी तत्काल जारी की जाए। इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, विनोद मेहता, बबलू चौहान, कन्हैया चौहान, सतीश चौहान, अंचल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और वेटनरी डॉक्टर भी मौजूद थे।
Post Views: 30