PURNEA NEWS: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन, पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका ने सदन में क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। इनमें सड़क निर्माण, खेल सुविधाओं के विस्तार, पर्यटन विकास और गृह रक्षकों के वेतन सुधार से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के काली स्थान सिमलगाछी से कालीबाड़ी आरडी 87 होते हुए बेलवा तक कच्ची सड़क को पक्की करने और बजरंगबली स्थान से घोसोबाड़ी हाट तक अर्धनिर्मित कच्ची सड़क के निर्माण के लिए सदन में याचिका प्रस्तुत की। उन्होंने बिहार राज्य गृह रक्षकों के जीवनयापन को सुगम बनाने के लिए “समान कार्य समान वेतन” की मांग करते हुए अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार में पूर्णिया क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। नगर निगम के वार्ड नं. 44 (दुर्गापुर ग्राम), मटिया चौक से मोतीनगर, सपनी लोहा पुल से आदिवासी टोला तक की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन तीनों महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी करके शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा, प्राचीन माँ पुरण देवी मंदिर परिसर के पर्यटन विकास हेतु 39 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए पटना से आई सर्वेक्षण टीम कार्य कर रही है। विधायक ने यह भी बताया कि पूर्णिया रंगभूमि मैदान में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा, जिससे विभिन्न खेल विधाओं को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण मिलेगा।
विधायक ने चूनापुर एयरपोर्ट से सीधे डॉलर हाउस चौक तक सड़क कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए भी विभाग को जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी।
Leave a Reply