पूर्णिया की बिजली समस्या को लेकर सक्रिय हुए सांसद Pappu Yadav, कहा – राजनीति नहीं, विकास से मतलब है

पूर्णिया: Pappu Yadav भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सांसद श्री पप्पू यादव ने पूर्णिया सर्किट हाउस में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद यादव ने स्पष्ट कहा कि “जो राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें राजनीति मुबारक – मुझे पूर्णिया के विकास से मतलब है।”

सांसद ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की मांग में अचानक भारी वृद्धि हुई है। “खपत अब सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गई है, जिससे विभाग को व्यवधान झेलना पड़ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर वे लगातार राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं। रानीपतरा, अब्दुल्ला नगर समेत कई इलाकों में नए ग्रिड स्टेशनों का प्रस्ताव है, लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण काम अटका हुआ है।

उन्होंने बताया कि अधिक लोड के कारण तारों के गलने और आंधी-तूफान में तार गिरने जैसी घटनाएं आम हैं, जिससे मरम्मत में समय लगता है। “थोड़ा धैर्य रखें, हम हर समस्या पर नजर रखे हुए हैं और पूर्णिया के डीएम रहे राहुल जी से भी लगातार संपर्क में हूं।” उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी दिक्कत हो वे हमारे प्रतिनिधि राजेश यादव, आदिल आरजू या हमारे दफ्तर से संपर्क करें। सांसद ने कहा कि पूर्णिया आने के बाद बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसी और एसडीओ से मिलकर पूरे हालात की जानकारी ली है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो अधिकारी जनता की कॉल रिसीव नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ट्रांसफार्मर की खराबी पर सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 24 घंटे और शहरी इलाकों में 6 से 8 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदला जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा – “यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय के नाम पर रुपये की मांग करे, उसकी वीडियो बनाकर एसडीओ साहब या मेरे कार्यालय को भेजें। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” सांसद पप्पू यादव का यह स्पष्ट संदेश है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में काम करने को प्रतिबद्ध हैं और पूर्णिया की जनता के हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़े हैं। इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव सहित बिजली विभाग के सभी वरिये पदाधिकारी मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर