PURNEA NEWS। सांसद पप्पू यादव ने आम बजट 2025 पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दिशाहीन, आम जनता के लिए हानिकारक और सिर्फ दिखावे का बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट मोदी सरकार की नीयत और नीतियों को उजागर करता है, जो सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने और गरीबों को बदहाल करने के लिए बनाई गई हैं।
सरकार द्वारा 12 लाख तक की वार्षिक आय वालों को टैक्स में छूट दिए जाने की घोषणा पर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “इसका जश्न मनाने से पहले जरा नए इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लीजिए। जिस तरह GST में आम जनता को उलझाया गया, उसी तरह सरकार इनकम टैक्स छूट में भी कोई नया झोल डालेगी।” उन्होंने कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची, यह सिर्फ जनता को लूटने और ठगने का काम करती है।
पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गरीबों की जरूरतों की चीजों— टूथपेस्ट, ब्रश, चाय, ब्रेड, मक्खन, कपड़े, पेंसिल और किताबों तक पर GST लगा रही है, जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर बार चुनावी स्टंट के रूप में बजट पेश करती है और बाद में अपनी काली नीयत को उजागर करती है। दिल्ली चुनाव के बाद महंगाई और ज्यादा बढ़ने की पूरी संभावना है।
पप्पू यादव ने कहा कि “पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जो भी बजट पेश किए, उनमें से 70-80% योजनाओं पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नहीं बदलता।” उन्होंने कहा कि यह बजट भी जनता के साथ धोखा है और सरकार गरीबों और मजदूरों की अनदेखी कर सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
पप्पू यादव ने स्वास्थ्य बजट में आई भारी गिरावट को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि MRI जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई चर्चा नहीं की गई, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना और मुश्किल हो जाएगा। सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं में फंड कटौती कर मजदूरों के जीवन को और कठिन बना रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार की नीति निराशाजनक रही। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लिए बजट में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं की गई, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस क्षेत्र में ठोस सुधार करने चाहिए थे, मगर यह बजट सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाया गया है।
Leave a Reply