♦ अंग इंडिया प्रतिनिधि, कोलकाता: Murshidabad Violence मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें इन घटनाओं पर कोई हैरानी नहीं हो रही, क्योंकि पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया राज्य में हो रही हर गंभीर घटना को सही तरीके से कवरेज नहीं देता और हाल ही में माता-पिता की निर्मम हत्या जैसे मामलों को नजरअंदाज किया गया। वक्फ एक्ट को लेकर हो रहे विरोध पर मिथुन ने सवाल उठाया कि अगर किसी को कानून से आपत्ति है तो उसका गुस्सा गरीबों पर क्यों निकाला जा रहा है, जिनका इससे कोई लेना-देना ही नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि वक्फ की संपत्तियों पर कई रसूखदार लोगों ने कब्जा कर रखा है और अब जब इस एक्ट के जरिए सच्चाई सामने आने की आशंका है, तो वही लोग दंगों को हवा दे रहे हैं ताकि ध्यान भटकाया जा सके। मिथुन ने बिना नाम लिए ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग इस घोटाले से जुड़े हैं, वे पर्दाफाश से घबरा रहे हैं, जबकि सरकार को चाहिए कि वह मुस्लिम समुदाय के सामने सच्चाई रखे और उन्हें खुद फैसला लेने दे।
साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के बीजेपी पर दंगा भड़काने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ऐसा करती तो रामनवमी जैसे आयोजनों में हिंसा जरूर होती, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने दो टूक कहा कि मुर्शिदाबाद में बीजेपी का कोई खास आधार ही नहीं है, तो फिर वहां दंगे कौन करवा रहा है—ये ममता सरकार को खुद देखना चाहिए।
Leave a Reply