Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारत-बांग्लादेश में तल्खी, विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली: Murshidabad Violence पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी ने एक नया कूटनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेश को अपने घरेलू हालात पर ध्यान देने की सलाह दी है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश को किसी और के मामलों में टांग अड़ाने से पहले खुद के देश में अल्पसंख्यकों के लगातार होते उत्पीड़न की तरफ देखना चाहिए।
मंत्रालय ने बांग्लादेश की टिप्पणी को भारत की चिंताओं को बदनाम करने का एक कपटपूर्ण प्रयास बताया। जवाब में बांग्लादेश ने मुर्शिदाबाद हिंसा में खुद को घसीटे जाने पर नाराजगी जताई और मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा की अपील की। इसी बीच राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा कर हालात पर चिंता जताई, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे इस समय दौरा टालने का अनुरोध किया था। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच पहले से संवेदनशील मुद्दों को और जटिल बना रहा है।