- Homepage
- National News
- National News : जापान के राजदूत बिहार के लिट्टी-चोखा के हुए दीवाने, फोटो शेयर कर बोले- ‘गजब स्वाद बा’
National News : जापान के राजदूत बिहार के लिट्टी-चोखा के हुए दीवाने, फोटो शेयर कर बोले- ‘गजब स्वाद बा’
National News : भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने बिहार की पारंपरिक डिश लिट्टी-चोखा का स्वाद चखकर अपनी तारीफ सोशल मीडिया पर भोजपुरी में व्यक्त की है। ओनो ने हाल ही में बिहार दौरे के दौरान लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाया और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नमस्ते बिहार! अंततः विश्व प्रसिद्ध लिट्टी चोखा खाने का मौका मिला—गजब स्वाद बा!” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां लोग उनकी भोजपुरी में तारीफ और बिहारी संस्कृति के प्रति सम्मान की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने लौंगलता, रसिया और मट्ठा जैसे अन्य व्यंजनों का भी आनंद लिया। ओनो का यह अनुभव बिहार की खानपानी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करता दिख रहा है। क्या यह बिहार के लिए गर्व का पल है? आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें।
Post Views: 58