NEW DELHI : कांग्रेस ने उड़ाया सेना का मजाक, अजय राय की राफेल टिप्पणी पर बीजेपी का हमला: कहा- पार्टी बन गई पाकिस्तान की प्रवक्ता

NEW DELHI : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल विमान पर दिए बयान ने सियासी बवाल मचा दिया। राय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल को “नींबू-मिर्ची लटकाकर हैंगर में खड़ा किया गया है।” उन्होंने ‘राफेल’ लिखा एक खिलौना विमान दिखाकर सरकार की कार्रवाई पर तंज कसा। बीजेपी ने इसे सेना का अपमान बताते हुए कांग्रेस को “पाकिस्तान की प्रवक्ता” करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राफेल को खिलौना बताकर कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ रही है। यह राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस अब पाकिस्तानी कांग्रेस बन गई है, जो जनरल असीम मुनीर की भाषा बोलती है।” सांसद निशिकांत दुबे ने राय की तस्वीर शेयर कर कहा, “पाकिस्तानी चैनलों में सुर्खियां बटोरने के लिए कांग्रेस ऐसी हरकत कर रही है।”

पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज ने राय के बयान को भारत के खिलाफ प्रचार में इस्तेमाल किया। हेडलाइन थी, “राफेल को नींबू-मिर्ची बांधकर हैंगर में खड़ा किया।” एंकर ने कहा, “भारतीय नेता ने मोदी सरकार के अंधविश्वास का मजाक उड़ाया।” सोशल मीडिया पर यूजर्स ने राय को पाकिस्तान में ‘हीरो’ बताया। राय ने कहा, “पहलगाम में 26 लोग मारे गए। सरकार आतंकियों को कुचलने की बात करती है, लेकिन राफेल हैंगर में पड़ा है।” उन्होंने खिलौना विमान दिखाकर व्यंग्य किया, “इसमें मोदी आगे और राजनाथ पीछे बैठे हैं।” कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उसका आधिकारिक रुख CWC के बयान में है। सूत्रों के मुताबिक, खड़गे और राहुल ने नेताओं को अनुशासित रहने को कहा, लेकिन राय और इमरान मसूद के बयानों ने विवाद खड़ा किया। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित की और पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया। सेना को खुली छूट है। पाक मीडिया ने राफेल की गश्त का दावा किया, जिसे भारत ने खारिज किया। बीजेपी ने कांग्रेस की मानसिकता को देशविरोधी बताया, जबकि विवाद बढ़ता जा रहा है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर