NEW DELHI : गर्लफ्रेंड को भेजे 300 से ज्यादा COD पार्सल, लड़की पहुंच गई थाने; E-Harassment केस से पुलिस हैरान

NEW DELHI : कोलकाता में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को परेशान करने के लिए चार महीनों में 300 से ज्यादा कैश-ऑन-डिलीवरी (COD) पार्सल भेज दिए। यह अनचाहे पार्सल, जिनमें कपड़े, गिफ्ट्स और अन्य सामान शामिल थे, नवंबर 2024 से शुरू हुए और फरवरी 2025 तक बदतर होते गए। परेशान होकर 24 वर्षीय बैंक एग्जीक्यूटिव युवती ने आखिरकार फरवरी में लेक टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि यह सब ब्रेकअप के बाद बदले की भावना से किया गया था।

आरोपी, जो नदिया जिले का रहने वाला है, ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसकी पूर्व प्रेमिका को ऑनलाइन शॉपिंग का शौक था और वह अक्सर उससे गिफ्ट्स मांगती थी। जब वह उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और रिश्ता टूट गया, तो उसने इस अनोखे तरीके से उसे तंग करने की ठानी। वैलेंटाइन डे के दौरान तो हर दिन पार्सल पहुंचने लगे, जिससे युवती और उसका परिवार मानसिक तनाव में आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को साल्ट लेक कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई।

इस मामले ने ई-हैरासमेंट की नई चुनौती को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर इस तरह की हरकतें साइबर सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं। यह घटना न केवल तकनीक के गलत इस्तेमाल को दर्शाती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि रिश्तों में बदले की भावना कितने खतरनाक रूप ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *