New Delhi : ‘हम आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे’, कांग्रेस अधिवेशन में खरगे का आरोप- धांधली करके महाराष्ट्र चुनाव जीती भाजपा

New Delhi :  कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का गंभीर आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि BJP ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए चुनाव में “फर्जीवाड़ा” किया और इसे “लोकशाही पर हमला” करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि देश में लोकतंत्र को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और विपक्षी दल महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। खरगे ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि “चोरी करने वाला चोर आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा,” और पार्टी इस “धोखाधड़ी” के खिलाफ जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेगी। अधिवेशन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे, जहां विपक्ष ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। इस बीच, BJP ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हार से उपजी “हताशा” का नतीजा है। यह विवाद महाराष्ट्र की सियासत में नया तनाव पैदा कर रहा है और आने वाले दिनों में इसके और गहराने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *