कम्युनिटी रेडियो के ज़रिए स्वास्थ्य संवाद की नई पहल, मंत्री Mangal Pandey ने दिखाया ‘सेहत सही लाभ कई’ का रास्ता
पटना: बिहार के स्वास्थ्य और कानून मंत्री Mangal Pandey ने ‘सेहत सही लाभ कई’ कार्यक्रम के तहत राज्यभर के कम्युनिटी रेडियो संवाददाताओं से सीधा संवाद कर स्वास्थ्य संचार की दिशा में एक अहम कदम उठाया। गोपालगंज, भागलपुर और वैशाली के रेडियो स्टेशनों से जुड़े संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में हाइपरलोकल मीडिया की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कहा कि सूचना का स्थानीय और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ प्रसार ही असल बदलाव लाता है।
मंत्री ने बताया कि गोपालगंज सदर अस्पताल को दो महीने में आधुनिक सुविधा में बदला जाएगा और राज्य की पूरी स्वास्थ्य प्रणाली को डिजिटल रूप दिया जा रहा है, जिससे इलाज की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी। इस संवाद में डिजिटल हेल्थ, EMR, आपात सेवाएं और NCDs जैसे मुद्दों को भी शामिल किया गया। मंत्री ने भोजपुरी में जवाब देते हुए जनता से जुड़ाव का एक नया उदाहरण पेश किया और कम्युनिटी रेडियो की ताकत को सराहा। ‘सेहत सही लाभ कई’ अब स्वास्थ्य नीतियों को लोगों की भाषा और अनुभवों के ज़रिए जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावशाली माध्यम बन रहा है।