सहरसा, अजय कुमार: जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को आम जनों से मुलाकात क्रम में समस्याओं की सुनवाई की गई एवं संबंधित कार्यालयों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान योगेश्वर यादव, रामचन्द्र मुखिया, मो सलीम, चंद्रदेव रजक, सुनील कुमार सहित विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक लगभग एकानवे 91 आम नागरिकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की एवं अपने समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्राप्त आवेदन भूमि विवाद, पेंशन, राशन सहित विविध मामलों से संबंधित थे। जिसके समयबद्ध निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी सहित अन्य को निर्देशित किया गया है।
आज आयोजित जनता से मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच गणेश कुमार, पुलक कुमार निदेशक एनईपी सह प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत कोषांग उपस्थित थे। उक्त कार्य में कार्यालय कर्मी बैद्यनाथ यादव, मो जावेद इकबाल, मो कलीमुद्दीन, अभिषेक कुमार, नागेश्वर रजक द्वारा सहयोग दिया।



