पूर्णिया

PURNIA NEWS: अब जीविका दीदियों का होगा अपना बैंक: महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल – ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

पूर्णिया: PURNIA NEWS कसबा प्रखंड के घुरदौर पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जीविका दीदियों के लिए अब ‘जीविका बैंक’ की स्थापना की जाएगी। यह बैंक पंचायत से लेकर प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक कार्य करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ कार्यरत होंगी। उन्होंने कहा कि इससे दीदियों को आसानी से ऋण मिल सकेगा और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। मंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2016 में जीविका दीदियों की मांग पर राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी और अब उनकी आकांक्षाओं को नीति में बदलने का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों एवं अंचलों की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी अब जीविका दीदियों को दी गई है, जिससे 3000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है। साथ ही, अस्पतालों में ‘दीदी की रसोई’ के तहत भोजन उपलब्ध कराने की सफल पहल की गई है। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज बालिका साइकिल योजना के कारण 9 लाख से अधिक लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। पंचायती राज संस्थानों में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को बराबरी का स्थान दिया गया है। शराबबंदी के सकारात्मक प्रभाव गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अब कई घरों में दूध की खपत बढ़ी है, रेडीमेड वस्त्रों का उपयोग बढ़ा है और दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री, उप विकास आयुक्त सुश्री चंदिमा अत्री, डीपीएम ओम प्रकाश मंडल व अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए—किसी ने बीपीएससी की तैयारी में सरकारी मदद का ज़िक्र किया, तो किसी ने रसोई गैस की कीमतों में कटौती की मांग रखी। महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से जिले भर में चल रहा है और 14 जून तक चलेगा। अब तक 1449 जीविका महिला ग्राम संगठनों में इसका आयोजन हो चुका है और कुल 2424 ग्राम संगठनों द्वारा इसमें भाग लिया गया है। समापन पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री प्रवीण मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *