ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय) : राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सफर अब और अधिक सुरक्षित होगा। अररिया पुलिस को दो हाईटेक हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियाँ मिली हैं, जो राहगीरों के लिए एक राहत की खबर है। ये पेट्रोलिंग गाड़ियाँ फोरडी स्पीड रडार और कैमरों से लैस हैं, जिससे पुलिस अब और अधिक सटीक तरीके से गश्ती करेगी। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने इन हाईटेक पेट्रोलिंग गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान, फारबिसगंज और जोगबनी थाना को ये पेट्रोलिंग वाहन दिए गए हैं, जो राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 24 घंटे गश्ती करेंगे। इन गाड़ियों के जरिए पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी, जिससे दुर्घटनाओं और आपराधिक वारदातों की रोकथाम की जा सकेगी। हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, ब्रेथ एनालाइजर, गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर, और अन्य जरूरी उपकरण मौजूद हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने में मदद करेंगे। अब, यदि कोई दुर्घटना होती है, तो पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी जल्द ही मौके पर पहुंचेगी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करेगी। इससे पहले ऐसी स्थितियों में पीड़ितों को सहायता मिलने में देरी होती थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार होगा। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने कहा, “हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियों के मिलने से अब पुलिस 24 घंटे गश्ती करेगी और राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी। इन गाड़ियों की मदद से आपराधिक गतिविधियों पर भी काबू पाया जाएगा और हादसों में घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।” इस मौके पर एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी यातायात दिवान इकराम खान, और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply