पूर्णिया

PURNEA NEWS : विश्व यक्ष्मा दिवस पर पूर्णिया में 2 पंचायतें घोषित हुईं टीबी मुक्त, मरीजों को फूड बास्केट का वितरण

PURNEA NEWS :  विश्व यक्ष्मा दिवस (24 मार्च) के अवसर पर जिले के दो पंचायतों चांदी पंचायत (पूर्णिया पूर्व) और धूसर टिकपट्टी पंचायत (रुपौली) को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाणपत्र और महात्मा गांधी की कास्य मूर्ति से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा केंद्र के कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनकी सराहना की गई। जिलाधिकारी ने कहा, “यह सफलता टीबी मुक्त पंचायत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और आगे भी जन जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रहेगा।”

टीबी मुक्त पंचायत घोषित होने के लिए, इन पंचायतों में 1000 जनसंख्या में एक से कम टीबी ग्रसित मरीज पाए गए। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि चांदी पंचायत में 0.49% और धूसर टिकपट्टी पंचायत में 0.72% लोग टीबी से प्रभावित थे, जिनका सफल इलाज किया गया। इस मौके पर बीएमडब्ल्यू वेंचर, पटना द्वारा 140 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किया गया। यह पहल मरीजों को पोषण प्रदान करने और उनकी रिकवरी में मदद करने के लिए की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों, टीबी विशेषज्ञों और अन्य जिला स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अगले साल में भी टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *