PURNEA NEWS/पूर्णिया गुरुकुलम के लिए एक शानदार उपलब्धि सामने आई है, जब यहां के नौवीं कक्षा के छात्र केशव कुमार का चयन भारत के प्रसिद्ध आर्ष गुरुकुल रोजड़, अहमदाबाद के निकट गुजरात में हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्या विहार पूर्णिया की चेयरपर्सन पल्लवी मिश्रा और श्रीराम सेवा संघ के संचालक राणा सिंह ने चयनित छात्र का गुरुकुलम के शिक्षार्थियों एवं आचार्यों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्हें विधिवत रूप से विदाई दी गई, साथ ही तिलक लगाकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी गईं।
आर्ष गुरुकुल रोजड़ एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां पाणिनि व्याकरण (अष्टाध्यायी), षट् दर्शन और चारों वेद की गहरी पढ़ाई होती है। इस गुरुकुल का वातावरण बेहद प्राकृतिक, शैक्षिक दृष्टिकोण से समृद्ध और स्वास्थ्यवर्धक भोजन से भरपूर है। यहां के आचार्य ऋषि तुल्य विद्वान हैं, जो गुरुकुल के कुशल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसकी प्रसिद्धि अब वैश्विक स्तर तक फैल चुकी है।
वर्ष 2025 में इस गुरुकुल में पूरे भारत से केवल 20 छात्रों का चयन होना है, और यह प्रक्रिया अत्यंत कठिन और लंबी है। केशव कुमार का इस प्रतिष्ठित गुरुकुल में चयन पूरी तरह से उसके गुरुकुलीय जीवन और कठिन दिनचर्या का पालन करने का परिणाम है। दो वर्षों तक उसने गुरुकुल की शिक्षात्मक पद्धतियों, अनुशासन और योग्यता को शत-प्रतिशत पालन किया, जिसके कारण उसे यह सम्मान प्राप्त हुआ।
चयनित छात्र केशव कुमार ने इस उपलब्धि पर कहा, “मैं कभी भी पूर्णिया गुरुकुलम के आचार्यों और अभिभावकों का आभारी रहूंगा। यहां की शिक्षा और अनुशासन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। भविष्य में, मैं भी अपनी शिक्षा का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करूंगा।”
यह सफलता न सिर्फ पूर्णिया गुरुकुलम के लिए गर्व का कारण है, बल्कि यह दिखाता है कि सच्ची मेहनत, समर्पण और कठोर अनुशासन किसी भी छात्र को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
Leave a Reply